हरदोई में प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने वीबी जी-राम-जी बिल की विशेषताएं बताई, बोले- योजना के तहत 125 दिन रोजगार की गारंटी, हालिया विवादों में घिरी हरदोई पुलिस का लिया संज्ञान, कहा- जांच के बाद होगी क

हरदोई। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन 2025 (वीबी जी-राम-जी) की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना मनरेगा को और प्रभावी, पारदर्शी व परिणामोन्मुख बनाने की दिशा में बड़ा कदम है, जिसके तहत ग्रामीणों को ग्राम सभा द्वारा तय कार्यों पर 125 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी, और समय पर काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि मजदूरी का भुगतान 7 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। देरी होने पर अतिरिक्त राशि दी जाएगी। खेती-किसानी को सुरक्षित रखने के लिए बुवाई व कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोके जाने का प्रावधान है, जिससे किसानों को पर्याप्त मजदूर मिलें और पलायन रुके। योजना में जल संरक्षण, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन पर विशेष फोकस रहेगा। आधार सत्यापन व बायोमैट्रिक प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ेगी।
मनरेगा बनाम वीबी जी-राम-जी पर मंत्री ने कहा कि पूर्व में मनरेगा में भ्रष्टाचार, कमजोर शिकायत निवारण और सोशल ऑडिट की कमियां थी। नई व्यवस्था इन खामियों को दूर करती है। उन्होंने बताया कि मनरेगा पर अब तक 11.74 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए, जिनमें 8.53 लाख करोड़ रुपये मोदी सरकार के 11 वर्षों में खर्च हुए।
प्रेस वार्ता में स्थानीय मामलों पर भी मंत्री ने संज्ञान लिया। सांडी कोतवाली प्रभारी राकेश यादव द्वारा पत्रकार से अभद्रता और सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह द्वारा महिलाओं से कथित गाली-गलौज के मामलों में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने SIR प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बताते हुए चुनाव आयोग व सरकार का आभार जताया। मेरठ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जांच को प्रभावित किए बिना संवेदनशीलता से कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, विधायक प्रभाष कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा, जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक सहित सहयोगी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।