शीत लहर में ठंड से कांपते लोग , अलाव नदारद आदेश कागजों तक

चंदौली। उत्तर प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप के बीच मुगलसराय नगर क्षेत्र में प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है। तापमान 9?10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के बावजूद शहर के प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, बस स्टैंड, बाजारों और रिहायशी इलाकों में अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है।

ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब असहाय फुटपाथ पर रहने वाले लोग रिक्शा चालक ठेला मजदूर और दिहाड़ी कामगार खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को मजबूर हैं। शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष शीतलहर के दौरान अलाव कंबल वितरण और रैन बसेरों की व्यवस्था के स्पष्ट निर्देश जारी किए जाते हैं लेकिन मुगलसराय में ये निर्देश कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका और संबंधित विभागों के अधिकारी ठंड के इस गंभीर हालात में भी मूकदर्शक बने हुए हैं। यदि शीघ्र ही अलाव और अन्य राहत व्यवस्थाएं शुरू नहीं की गईं तो ठंड से जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।