हरदोई में सीएनजी से भरे ट्रक में गैस रिसाव, मचा हड़कंप, शाहजहांपुर-सीतापुर मार्ग पर लगा जाम

हरदोई। जनपद के पिहानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहानीखेड़ा स्थित पिहानी मोड़ पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सीएनजी गैस से भरे एक ट्रक में अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस लीक होते ही तेज आवाज और गंध फैल गई, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। एहतियातन पुलिस ने तत्काल यातायात रोक दिया, जिसके चलते शाहजहांपुर-सीतापुर रोड पर लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीएनजी गैस से लदा ट्रक शाहजहांपुर से सीतापुर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक जहानीखेड़ा के पिहानी मोड़ पर पहुंचा, तकनीकी खराबी के चलते उसमें से गैस का रिसाव होने लगा। सड़क किनारे मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने जब गैस निकलती देखी तो उन्होंने सुरक्षित दूरी बनाते हुए तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पिहानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर खाली कराया। किसी भी संभावित हादसे से बचने के लिए दोनों ओर से यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस की निगरानी में तकनीकी टीम ने ट्रक में हो रहे गैस रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया गया और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस ने धीरे-धीरे यातायात बहाल कराया।
गनीमत रही कि समय रहते प्रशासन की सक्रियता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसी आपात स्थितियों में घबराने के बजाय सतर्कता बरतें और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय तक दहशत का माहौल बना रहा।