अहमदाबाद मंडल के आदरज मोटी–विजापुर रेलखंड का गेज परिवर्तन कार्य पूर्ण

अहमदाबाद मंडल के आदरज मोटी-विजापुर रेलखंड का गेज परिवर्तन कार्य पूर्ण

29 एवं 30 दिसंबर 2025 को 39.75 किमी लंबे ब्रॉड गेज में परिवर्तित इस रेलखंड का सीआरएस पश्चिम सर्कल द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अंतर्गत आदरज मोटी-विजापुर रेलखंड (39.75 किमी) का गेज परिवर्तन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। यह खंड अब मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तित होकर आधुनिक, सुरक्षित एवं कुशल रेल परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। इस खंड का संरक्षा निरीक्षण (सेफ्टी इंस्पेक्शन) रेल संरक्षा आयुक्त (CRS), पश्चिम सर्कल द्वारा 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

आदरज मोटी-विजापुर रेल खंड अहमदाबाद मंडल की आदरज मोटी-विजापुर-अंबलियासन गेज परिवर्तन परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस परियोजना को वर्ष 2022-23 स्वीकृति प्रदान की गई थी। परियोजना की अनुमानित लागत ₹417.53 करोड़ है, जिसे 17.05.2022 को स्वीकृत किया गया।

इस रेलखंड में कुल 01 मेजर ब्रिज, 44 माइनर ब्रिज तथा 35 रोड अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण किया गया है तथा इस रेलखंड में आदरज मोटी, रांधेजा, उनावा-वासन, मकाखड़, लोदरा एवं विजापुर स्टेशन शामिल हैं।

इस ब्रॉड गेज खंड में 60 किग्रा के नए रेल पैनल बिछाए गए हैं। आदरज मोटी एवं विजापुर स्टेशनों पर स्टैंडर्ड?II इंटरलॉकिंग सिस्टम तथा मल्टीपल एस्पेक्ट कलर लाइट सिग्नलिंग (MACLS) स्थापित की गई है, जिससे ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा, समयपालन और दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा। गेज परिवर्तन के पश्चात इस मार्ग के माध्यम से यात्रियों को देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बड़े शहरों से प्रत्यक्ष ब्रॉड गेज कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

आदरज मोटी वर्तमान में एक विद्यमान द्वि-गेज जंक्शन स्टेशन है, जहाँ से आदरज मोटी?गांधीनगर?अहमदाबाद (ब्रॉड गेज) तथा आदरज मोटी-कड़ी-कटोसन (ब्रॉड गेज) लाइनें जुड़ी हुई हैं। गेज परिवर्तन से पूर्व आदरज मोटी?विजापुर एक पृथक मीटर गेज खंड था, जो अब ब्रॉड गेज में परिवर्तित होकर एकीकृत रेल नेटवर्क का हिस्सा बन गया है।

इस गेज परिवर्तन परियोजना से आदरज मोटी-विजापुर के बीच एकीकृत ब्रॉड गेज रेल प्रणाली उपलब्ध होगी। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी तथा पर्यावरण-अनुकूल, सतत और तेज़ रेल संपर्क सुनिश्चित होगा। बेहतर परिवहन सुविधा से दैनिक यात्रियों, पर्यटकों एवं व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को मजबूती प्राप्त होगी।

संरक्षा निरीक्षण के पूर्ण होने के पश्चात इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा सकेगा। नए ब्रॉड गेज कनेक्शन से भविष्य में नई यात्री एवं मालगाड़ियों के संचालन की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी। इससे उत्तरी गुजरात के ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, यात्रा समय में कमी आएगी और क्षेत्रीय व्यापार, उद्योग एवं कृषि को नई गति प्राप्त होगी।