कांदिवली–बोरीवली सेक्शन पर 6वीं लाइन के कार्य के संबंध में पश्चिम रेलवे का मेजर ब्लॉक

कांदिवली बोरीवली सेक्शन पर 6वीं लाइन के कार्य के संबंध में पश्चिम रेलवे का मेजर ब्लॉक

कांदिवली बोरीवली सेक्शन पर 6वीं लाइन के कार्य को पूरा करने के लिए 20/21 दिसम्बर, 2025 की रात्रि से 18 जनवरी, 2026 तक कुल 30 दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

बोरीवली स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) पैनल के कमीशनिंग कार्य हेतु 27/28 दिसम्?बर, 2025 को 01:00 बजे से 07:00 बजे तक अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर एक मेजर नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कुछ अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बोरीवली स्टेशन पर नहीं होगा। इसके अतिरिक्त, ब्लॉक के पश्चात बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 एवं 9 को 29 दिसम्?बर, 2025 तक निलंबित रखा जाएगा।

ठहराव में परिवर्तन (हॉल्ट स्किपेज)

1. 27 दिसम्बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22946 ओखा?दादर एक्सप्रेस, बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसके स्थान पर वसई रोड एवं अंधेरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

2. 27 दिसम्बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22904 भुज?बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसके स्थान पर वसई रोड एवं अंधेरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

3. 27 दिसम्?बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22928 अहमदाबाद बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसके स्थान पर वसई रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें

1. 27 दिसम्?बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19418 अहमदाबाद बोरीवली एक्सप्रेस, बोरीवली स्टेशन के स्थान पर वसई रोड स्टेशन पर टर्मिनेट की जाएगी।

2. 28 दिसम्बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19417 बोरीवली अहमदाबाद एक्सप्रेस, बोरीवली स्टेशन के स्थान पर वसई रोड स्टेशन से ओरिजिनेट की जाएगी।

रिशेड्यूल की जाने वाली ट्रेनें

1. 28 दिसम्?बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस, 02 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।

2. 28 दिसम्?बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद एक्सप्रेस, 01 घंटा 35 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी।

3. 28 दिसम्?बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस, 01 घंटा रिशेड्यूल की जाएगी।

4. 27 दिसम्बर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19218 वेरावल?बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 01 घंटा रिशेड्यूल की जाएगी।

5. 27 दिसमबर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12902 अहमदाबाद दादर एक्सप्रेस, 01 घंटा रिशेड्यूल की जाएगी।