बोपल रेलवे फाटक दिनांक 27.12.2025 को रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 28.12.2025 को सायं 18:00 बजे तक बंद रहेगा.

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अंतर्गत फाटक संख्या 15 (बोपल रेलवे फाटक), रेलवे किमी 516/04-06, जो ब्लॉक स्टेशन गोराघुमा आंबली रोड के बीच स्थित है, पर गोराघुमा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।उक्त कार्य के कारण बोपल रेलवे फाटक दिनांक 27.12.2025 को रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 28.12.2025 को सायं 18:00 बजे तक (कुल 20 घंटे) सड़क यातायात हेतु पूर्णतः बंद रहेगा।इस अवधि के दौरान सड़क यातायात को फाटक संख्या 16A एवं एस.पी. रिंग रोड (हाईवे) के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।