सारंगढ़-बिलाईगढ़,26 दिसम्बर 2025/ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; सब्जी की आड़ में हो रही 300 किलो गांजे की तस्करी का भंडाफोड़, 30 लाख का माल जप्त, कार से की जा रही थी पायलेटिंग, एक गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों की तल

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस ने 300 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ 01आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/12/2025 को दौरान पेट्रोलिंग सूचना मिला कि उड़ीसा तरफ से पिकअप क्र UP 64 CT 6904 में भारी मात्रा में गांजा आ रहा है और सामने कार से पायलेटिंग किया जा रहा है कि सूचना पर खजूरिया तालाब सरिया पास सफेद रंग के पिकअप क्र सीजी UP 64 CT 6904 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें से सब्जी कैरेट को हटाने पर अंदर दस बोरी में भरा कुल 300 किलो200ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । पिकअप में सवार आरोपी राहुल कुमार से पूछताछ करने पर अपने अन्य 04 साथियों के साथ बलांगीर उड़ीसा से गांजा लेकर फतेहपुर उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। पिक अप में मिले गांजा को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी राहुल कुमार राजपूत पिता रामविलास उम्र 22 वर्ष ग्राम बमरौली थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर ( उत्तरप्रदेश)के खिलाफ विधिवत् कार्यवाही करते हुए थाना सरिया में अप क्र 278/25 धारा 20 बी ndps एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है । पिकअप गाड़ी के सामने पायलेटिंग कर रहे रेनॉल्ट कार क्र UP 71 BJ 9550 को भी जप्त किया गया है । पायलेटिंग गाड़ी सवार में अन्य 04 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

जप्त

जप्त मशरूका ?(1)150 पैकेट में भरा कुल 300 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,0000रु।

(2) एक पिकअप क्र UP 64 CT 6904 कीमती 100000 रु।

(3)एक रेनॉल्ट काईगर कार क्र 800000 रु कुल कीमत 4800000रु।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

राहुल कुमार राजपूत उर्फ गुड्डू पिता पिता रामविलास राजपूत उम्र 22वर्ष सा बमरौली थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर ( उत्तरप्रदेश)

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव , सउनि सुमन चौहान, प्र0आर0- ,सुरेंद्र सिदार, मोहन गुप्ता, अनिल साहू आरक्षक- नरेंद्र चंद्रा, दिगंबर पटेल,राजेश नारंग,ताराचंद,श्रवण टंडन साइबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी , विजय यादव , दीपक मैत्री कृष्णा डनसेना और समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।