मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर को "बेस्ट वर्कशॉप अवॉर्ड" — दक्षता, नवाचार एवं उत्कृष्टता का उत्कृष्ट उदाहरण

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर (एमआईबी वर्कशॉप) को वर्ष 2024-25 में असाधारण परिचालन प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ?बेस्ट वर्कशॉप अवॉर्ड? से सम्मानित किया जा रहा है। इस सम्मान के साथ मोतीबाग वर्कशॉप ने न केवल अपनी 146 वर्षों की गौरवशाली विरासत को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है, बल्कि सीमित संसाधनों के बीच उत्कृष्टता प्राप्त कर भारतीय रेल की अन्य कार्यशालाओं के लिए एक प्रेरक मानदंड स्थापित किया है।

एक विरासत जिसका प्रदर्शन आज भी अद्वितीय

साल 1879 में स्थापित, मात्र 18 एकड़ क्षेत्र में संचालित मोतीबाग वर्कशॉप, भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी विरासत कार्यशालाओं में से एक है । सीमित ब्रॉड गेज कोच पीओएच (प्राइमरी ओवर हॉलिंग) सुविधाओं के बावजूद, वर्कशॉप ने वर्ष दर वर्ष अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है ।

वर्ष 2023 में 249 कोचों के मुकाबले 2024 में 336 कोचों का पीओएच (प्राइमरी ओवर हॉलिंग) आउटटर्न हासिल कर, वर्कशॉप ने न केवल रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य (249 कोच) को पूरा किया, बल्कि 34.9% की ऐतिहासिक बढ़त दर्ज की।

परिचालन उत्कृष्टता: लक्ष्य से आगे, मिसाल कायम

प्रमुख उपलब्धियाँ (2024-25)

बोगियों के आईंओएच/ एसएस1 शेड्यूल अनुपालन में 15% सुधार

लक्ष्य से 21.5% अधिक स्क्रैप निपटान

100 दिनों तक शून्य सिक मार्किंग, गुणवत्ता की निरंतरता का प्रमाण

शून्य लोकल पासिंग, उच्चतम गुणवत्ता मानकों के अनुरूप

100% तकनीकी पुनश्चर्या प्रशिक्षण द्वारा कर्मियों का कौशल संवर्धन

19.6% मानव संसाधन उत्पादकता में वृद्धि

शून्य मानव हानि, सुरक्षा मानकों में उल्लेखनीय प्रदर्शन

इनोवेशन में अग्रणी: भारतीय रेलवे में पहली पहल*

मोतीबाग वर्कशॉप भारतीय रेलवे की पहली वर्कशॉप है जिसने इनोक्यूलम जेनरेशन प्लांट स्थापित किया । इस पहल के माध्यम से 2024 में कुल 4.55 लाख लीटर इनोक्यूलम भारतीय रेलवे को प्रदान किया गया, यह उपलब्धि पर्यावरणीय स्थिरता, संसाधन नवाचार एवं आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

गुणवत्ता और सतत विकास के प्रमाणपत्र ? उत्कृष्टता की मुहर

मोतीबाग वर्कशॉप ने गुणवत्ता, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए निम्नलिखित प्रतिष्ठित प्रमाणन अर्जित किए हैंः

इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम (आईएमएस) प्रमाणन

5-एस (5-S) प्रमाणन

आईएसओ 3834 प्रमाणन

आईएसओ 50001 प्रमाणन

GreenCo प्रमाणन

सीमाओं के बीच संभावनाओं का विस्तार

इन सभी उपलब्धियों के पीछे वर्कशॉप की टीम का कर्मठ प्रयास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की सोच, गुणवत्ता के प्रति समर्पण एवं सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता है। न्यूनतम संसाधनों में अधिकतम आउटपुट प्राप्त कर, मोतीबाग वर्कशॉप ने यह सिद्ध किया है कि कर्मनिष्ठा और नवाचार के बल पर हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।