एटा/अवागढ: सनातन एकता समिति ने भारत माता का पूजन कर गुरु गोविंद सिंह के बलिदानी बच्चों का बलिदान दिवस मनाया।

*एटा/अवागढ: सनातन एकता समिति ने भारत माता का पूजन कर गुरु गोविंद सिंह के बच्चों के बलिदान को याद किया।*

अवागढ़/एटा: हम सभी को यह तो याद है की 25 दिसम्बर को *क्रिसमस डे* बनाया जाता किन्तु हम भुल गये हमारे गुरु गोविंद सिंह जी को, हम भुल गये उनके चार साहिबजादों के बलीदान को, हम भुल गये साहिबजादा ज़ोरावर सिंह और छोटे भाई फतेह सिंह को सरहिंद के नवाब ने दीवार में चुनवा दिया था क्योंकि उन्होनें इस्लाम कबूल नहीं किया,हम भुल गये हमें याद रखना होगा हमारी भारत माँ के लिये गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने चार साहिबजादे बलीदान कर दिये इसी उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योजनानुसार सनातन एकता सम्मेलन समिति अवागढ़ नगर द्वारा भारत माता की भव्य आरती का आयोजन दिनांक 25 दिसंबर 2025 शाम 5:00 बजे से की गई।

*सनातन एकता सम्मेलन समिति अवागढ़ नगर*
इस मौके पर उपस्थित रहे
समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह अंशु , एड बृजेश कुमार संजीव कुमार बंटी बाबू राजेश नेताजी रविंद्र कुमार पंकज गुप्ता रजनीश मिश्रा योगेंद्र यादव प्रधानाचार्य हेतमपाल गुप्ता धर्मेंद्र ठाकुर नेताजी धर्मेंद्र गुप्ता अंकित कुमार नगर प्रचारक योगेंद्र राघव प्रशांत गुप्ता मोना आदि कई लोग मौके पर उपस्थित रहे।