एटा/जलेसर: श्री गोगाजी परिवार संगत आगरा के सेवादार ने हनुमान मंदिर पर साधु संतों को कंबल वितरण किए।

*एटा/जलेसर: श्री गोगाजी परिवार संगत ने हनुमान मंदिर पर साधु संतों को कम्बल वितरण किए।*

जलेसर/एटा:

जनपद एटा के जलेसर नगर के प्रसिद्ध पसीने वाले हनुमान मंदिर परिसर में शीतलहर के बीच मानवता ओर सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला।
श्री गोगा जी परिवार संगत आगरा के मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी के सानिध्य में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ और। बाबा जी के जयकारों लगायेगे ओर गरीबों और साधु संतों को कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अनु महाराज द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य अतुलनीय है। जिससे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी। उन्होंने समाजसेवियों से अपील की इस सर्दी में कम्बल वितरण के साथ साथ अलाव जलवाकर भी गरीबों और असहायों की मदद की जाए।

इस विशेष मौके पर मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह,शेखर सिंह, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह ,मनोज , डंपी,राजेश, आकाश, अमित आदि बाबा जी के अलावा अन्य कई भक्त गण मौजूद रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।