एटा: विश्व हिंदू परिषद ने की शांति नगर कैंप कार्यालय पर बैठक, हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन न होने पर जताई नाराज़गी।

*एटा: विश्व हिंदू परिषद ने की शांति नगर कैंप कार्यालय पर बैठक, हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन न होने पर जताई नाराजगी।*


एटा 25 दिसम्बर।विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रान्त सह विशेष सम्पर्क प्रमुख �अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि मस्जिदो से लाउडस्पीकर उतरवाये जाये लेकिन उस आदेश की एटा मे खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
� � �बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि कुछ समय पूर्व हाईकोर्ट ने आदेश किया था कि मजीदो से लाउडस्पीकर उतरवाने का आदेश दिया था जिसका पालन कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने आदेश किया था कि उ.प्र. मे हाईकोर्ट के आदेश का कडाई से पालन कराया जाये जिसका कडाई से पालन कराया गया।लेकिन जैसे जैसे समय वीत ता चला गया बैसे बैसे आदेशों की अवहेलना होना शुरु हो गई।
� � � श्री चौहान ने कहाँ कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों की खुलेआम अधिकारी धज्जियां उडवा रहे है तथा धडल्ले से मस्जिदो पर लाउडस्पीकर पून: स्थापति कर लिए गये है। जिनको कोई देखने सुनने वाला नहीं है।�
� �श्री चौहान ने कहाँ कि मै जिलाधिकारी महोदय से मांग करता हूँ कि जनपद एटा मे हाईकोर्ट व माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इस पर शीघ्र रोक लगाई जाये ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी व हाईकोर्ट के आदेशों का पालन जनपद में हो सके।
� �बैठक में, मुकेश राठौर ,अतुल कुमार,जितेन्द्र कुमार हरिओम चौहान, हर्ष राठौर, आशीष कुमार, राहुल कुमार, आक्रोश सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।