हरदोई में युवक की बेरहमी से हत्या, ईदगाह के बाहर मिला खून से लथपथ शव, गांव में फैली सनसनी

हरदोई। जनपद के कछौना थाना क्षेत्र में एक युवक की सिर पर हमला कर निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के बाहर ईदगाह के पास युवक का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम कामीपुर निवासी 20 वर्षीय रियाज पुत्र शकील बीती रात करीब 11 बजे अपने दोस्त तोसु पुत्र मटरू के साथ घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। शनिवार देर शाम जब गांव के कुछ लोग लकड़ी बीनने ईदगाह के पास पहुंचे तो उन्होंने ईंट-भट्ठे पर रियाज का शव खून से सना हुआ पड़ा देखा। युवक के सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही हैं।
शव मिलने की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद मृतक की मां शिराजुन और भाई राज मौके पर पहुंचे और गांव के ही एक युवक पर घर से ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निर्भय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध गौतम और सीओ बघौली प्रवीण कुमार यादव ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और परिजनों से जानकारी ली। एएसपी पूर्वी ने बताया कि मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।