श्रीगंगानगर में सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत 

सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को निखारने का हो रहा है प्रयास - नरेंद्र मोदी

श्रीगंगानगर में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह की अध्यक्षता में आज श्री गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं से 32 टीमों ने भाग लिया । सभी खेलों में रोचक मुकाबले देखने को मिले। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया की खोखो में विजेता श्रीगंगानगर व उपविजेता सादुलशहर,बालीबाल में विजेता सादुलशहर व उपविजेता श्रीकरणपुर, कबड्डी में विजेता रायसिंहनगर व उपविजेता गंगानगर तथा रस्साकस्सी में विजेता सूरतगढ़ व उपविजेता रायसिंहनगर विधानसभा की टीमें रही । विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया । सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया । इससे पहले सांसद खेल महोत्सव के इस कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि खेलों से या तो व्यक्ति सीखता है या जीतता है। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक आगे बढ़ाने का आह्वान सभी संसदीय क्षेत्र के नेताओं से किया । इस अवसर पर श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा समन्वय व पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल, लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण, जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, लोकसभा संयोजक अशोक नागपाल व सहसंयोजक आशुतोष गुप्ता, हनुमानगढ़ भाजपा प्रत्याशी अमित सहू, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व सुरेंद्र गोदारा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मंडा, रतन गणेशगढ़िया, चेष्टा सरदाना, डॉ मदन मेव, शिवप्रकाश तेहरपुरिया, कंचन नायक, सतपाल कासनियां, श्याम धारीवाल, क्रांति चुघ, महेश पेड़ीवाल, डॉ बृजमोहन सहारण, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा,जुगल डुमरा सहित उपस्थित भाजपा पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश के साथ-साथ श्रीगंगानगर में भी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट प्रयास किए गए हैं। श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में सिंथेटिक ट्रेकों का निर्माण खेल की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा समन्वयक श्रीमती प्रियंका बैलाण ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में इस प्रकार के आयोजन कर रहें है। सांसद खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ करने से पहले उपस्थित भाजपा पदाधिकारीयों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया । इससे पहले वहां उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों ने महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में लगी हुई चार साहबजादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान की संकल्पना को आज हम सब ने आगे बढ़ाने का एक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस छोटे से प्रयास से ही श्रीगंगानगर जिले में युवाओं को खेलो में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में खेलों के लिए युवाओं का सहयोग करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार सदैव तत्पर रहेगी। इस अवसर पर चंद्रशेखर गौड़, सुमित नागपाल, नवल किशोर शर्मा, मांगीराज बायड़, राहुल सहारण,निशांत पारीक, मांगीलाल उपाध्याय, अंकेश सहारण,शबनम खान सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित रहे