घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा, हरदोई में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 9 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर

हरदोई। गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण हरदोई जनपद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कटरा-विल्हौर हाईवे पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांव के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक-परिचालक सहित कुल 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्ध विहार डिपो की एक रोडवेज बस दिल्ली से हरदोई की ओर आ रही थी। बस में लगभग एक दर्जन यात्री सवार थे। सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान लमकन गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घायलों में विनोद (38) निवासी सथरा, संजय (41) निवासी डाभा, उजमा बानो (20) निवासी महितापुर, उमेश कुमार सिंह (43) निवासी शिवराजपुर, सुनीत कुमार सिंह (32) निवासी मलवा अखबेलपुर, नीलम (38) निवासी लोनी गाजियाबाद, अनिल (39) निवासी हेमपुर बंदरिया, दयावती (34) निवासी डाभा तथा बस चालक मनोज कुमार निवासी अलीगढ़ शामिल हैं। इनमें अनिल, दयावती, नीलम, सुनीत और उमेश की हालत गंभीर बताई गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया। घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।