एटा/जलेसर: अकराबाद में तीन घरों में चोरों ने बोला धाबा, नगदी और लाखों के गहने ले गए चोर।

*एटा/जलेसर: अकराबाद में तीन घरों में चोरों ने बोला धाबा, नगदी और गहने ले गए चोर।*

पुलिस की चौकसी के बाबजूद भी चोर सीना तान कर दे रहे चुनौती, चोरों ने चोरी कर लाखों के सोने के आभूषण, नगदी की साफ।

*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़।*

जलेसर, 24 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा में तहसील जलेसर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अकबरपुर साँथा उर्फ अकराबाद में चोरों ने मंगलवार देर रात तीन घरों को अपना निशाना बनाया है। मंगलवार रात्रि समय लगभग 1:30 बजे चोरी को अज्ञात चोरों ने दिया अंजाम। ग्रामीणों के मुताबिक पहली चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर चोरों ने जब अन्दर जा कर देखा कि मुनेन्द्र पाल सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर से दरवाजे में लगे हत्थों को कपड़े से बाँध कर सभी को अन्दर बन्द कर दिया और बराबर के कमरे में लगे दरवाजे को खोल कर दो सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी, पचास हजार रुपए की नगदी की चोरी और जल्द बाजी में अपने पहने हुए जूते भी छोड़ गए। दूसरी चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर घर की दुकान में रखी गल्ले में रखी कुछ नगदी और कुछ खाने पीने का सामान चोरी कर लिया। तीसरी चोरी में दिवाल के पास पड़ी मिट्टी पर से चढ़ कर छत से होते हुए घर में प्रवेश कर जब अन्दर जा कर जब चोरों ने देखा कि संजय प्रताप सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर का दरबाजा अन्दर से खोल कर अन्दर कमरे में रखे बक्से को बाहर ले जाकर दो सोने की अंगूठी, एक लर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ बक्से में से निकाल लिए और बक्सा व कपड़ो को आलू के खेत डालकर भाग गए। जब सुबह लगभग 4 बजे दरवाजे खुले हुए देखे तो चीख पुकार मच गई। ग्रामवासियों ने जब चीख पुकार सुनी तो ग्रामवासी एकत्रित हुए। जब परिवारीजन और ग्रामवासियों ने अन्दर जा कर सभी सामान तितर बितर देखा तो सब के सब हैरान रह गए। परिवारीजनों ने चोरी बावत पुलिस को सूचित किया, सूचना मिले ही स्थानीय पुलिस मौक पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।