Chandauli News:जिले में शीतलहर का प्रकोप कक्षा 8 तक के सभी स्कूल अस्थायी रूप से बंद

भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन का फैसला
24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक पठन-पाठन रहेगा स्थगित

कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है।जिले में कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में पठन-पाठन बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह आदेश बुधवार 24 दिसंबर से प्रभावी होकर अगले आदेश, फिलहाल 26 दिसंबर तक लागू रहेगा।प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ठंड का प्रतिकूल असर पड़ सकता है।इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।हालांकि, निर्वाचन से जुड़े कार्यों में लगे शैक्षणिक कर्मचारियों को इस आदेश से छूट नहीं दी गई है।निर्वाचन कार्यों के लिए नामित शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना होगा।
स्कूल बंदी की सूचना से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।वहीं ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है।