नागरिकों को...">

नागरिकों को...">

नागरिकों को...">

अहमदाबाद मंडल के आम्बली रोड स्टेशन पर बनाया जा रहा है

अहमदाबाद मंडल के आम्बली रोड स्टेशन पर बनाया जा रहा है "रेल कोच रेस्टोरेंट"

नागरिकों को मिलेगा यात्रा जैसा अनुभव, स्वादिष्ट भोजन और विभिन्न सुविधाएँ

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल द्वारा आंबली रोड रेलवे स्टेशन पर आधुनिक'रेल कोच रेस्टोरेंट'का निर्माण किया जा रहा है। इस अनूठी पहल के तहत परिवर्तित रेल कोचों में रेस्टोरेंट विकसित किया जा रहा है, जहाँ बैठकर लोग बिना यात्रा किए ही चलती ट्रेन में होने जैसा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे और स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे। आंबली रोड स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट अहमदाबाद क्षेत्र का पहला रेस्टोरेंट होगा। पश्चिम रेलवे में बांद्रा टर्मिनस, अंधेरी, बोरीवली, रतलाम तथा राजकोट में रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित किए गए है।इस रेल कोच रेस्टोरेंट में 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी, जिससे यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी दिन-रात भोजन की सुविधा मिलेगी। अहमदाबाद की जनता यहाँ परिवार और मित्रों के साथ बैठकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकेगी तथा आकर्षक रेल-थीम वातावरण में सेल्फी और यादगार पलों का आनंद उठा सकेगी। इस रेस्टोरेंट में इनडोर एवं आउटडोर डाइनिंग दोनों विकल्प होंगे। इसके साथ ही पर्याप्त पार्किंग, पार्सल/टेक-अवे सुविधा तथा बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था (फन ज़ोन) भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे यह स्थान परिवार-अनुकूल बन सके। यह रेस्टोरेंट हरियाली से युक्त सुखद वातावरण प्रदान करेगा तथा सभी सुरक्षा मानको का ध्यान रखकर बनाया जा रहा है।आंबली रोड के अतिरिक्त, महेसाणा, साबरमती, भुज एवं गांधीधाम रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में भी'रेल कोच रेस्टोरेंट'विकसित किए जाने की योजना है।भारतीय रेलवे के अभिनव दृष्टिकोण के तहत इन संशोधित कोचों में आधुनिक डिजाइन, संलग्न किचन (Attached Kitchens) तथा मल्टी-क्यूज़िन मेनू की सुविधा होगी, ताकि विभिन्न स्वादों की पसंद को पूरा किया जा सके। साथ ही, समग्र अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए पर्यावरण-अनुकूल एवं आकर्षक माहौल सुनिश्चित किया जाएगा।