आदरज मोटी–विजापुर रेलखंड पर इंजन स्पीड ट्रायल सफलता पूर्वक सम्पन्न

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर आदरज मोटी?विजापुर गेज परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत आदरज मोटी?विजापुर सेक्शन में नई परिवर्तित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर 20 दिसंबर को लाइट इंजन का स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया। यह स्पीड ट्रायल किमी 6/4 से किमी 45/1 के बीच अधिकतम 136 किमी प्रति घंटे की गति से संपन्न हुआ। इस रेलवे लाइन के पूर्ण होने पर हाल ही में गेज परिवर्तित आंबलियासन-विजापुर लाइन से सीधी जुड़ जाएगी।इस स्पीड ट्रायल के सफल आयोजन से आगामी समय में इस खंड पर तेज, सुरक्षित एवं सुगम रेल परिचालन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आंबलियासन को इस नई ब्रॉडगेज रेल लाइन से विशेष रूप से उत्तर गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्राप्त होगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत के साथ अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।स्पीड ट्रायल रेलवे की एक अनिवार्य तकनीकी प्रक्रिया है, जो रेल परिचालन प्रारंभ करने से पूर्व ट्रैक की गुणवत्ता, स्थिरता एवं सुरक्षा मानकों की जांच हेतु की जाती है। इस दौरान विभागीय ट्रेनें, मापन यंत्र एवं तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा ट्रैक का गहन परीक्षण किया गया।