क्रिसमस एवं नए साल के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए साबरमती-शकूरबस्ती-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन

क्रिसमस एवं नए साल के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए साबरमती-शकूरबस्ती-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा आगामी क्रिसमिस एवं नए साल के त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-शकूरबस्ती-साबरमती स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन ने बताया गाडी संख्या 09497, साबरमती-शकूरबस्ती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.12.25 व 24.12.25 को (02 ट्रिप) साबरमती से 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 09.05 बजे आगमन व 09.15 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे शकूरबस्ती पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09498, शकूरबस्ती-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.12.25 व 25.12.25 को (02 ट्रिप ) शकूरबस्ती से 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन व 01.40 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में कुल 18 थर्ड एसी व 02 पॉवर कार डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होगे।