गांधीधाम-केएसआर बैंगलुरु एक्सप्रेस और जोधपुर-केएसआर बैंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबरो में परिवर्तन

गांधीधाम-केएसआर बैंगलुरु एक्सप्रेस और जोधपुर-केएसआर बैंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबरो में परिवर्तन

यात्रियों की सुविधा बढ़ाने एवं यात्रा समय में कमी लाने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गांधीधाम-केएसआर बैंगलुरु एक्सप्रेस और जोधपुर-केएसआर बैंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेनों की गति बढ़ाकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस श्रेणी में उन्नत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, इन ट्रेनों के ट्रेन नंबरों में भी संशोधन किया गया है। विवरण निम्नानुसार है।

दिनांक 24.02.2026 से ट्रेन संख्या 16505 20685 गांधीधाम केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

दिनांक 21.02.2026 से ट्रेन संख्या 16506 20686 केएसआर बेंगलुरु गांधीधाम एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

दिनांक 26.02.2026 से ट्रेन संख्या 16507 20693 जोधपुर केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

दिनांक 23.02.2026 से ट्रेन संख्या 16508 20694 केएसआर बेंगलुरु जोधपुर एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

सुपरफास्ट एक्सप्रेस श्रेणी में उन्नयन के फलस्वरूप ट्रेनों की गति एवं समय-सारिणी में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को तेज एवं बेहतर रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय संशोधित ट्रेन नंबरों का ध्यान रखें।