50 वर्षीय किसान कँवलसाय ने किया धान विक्रय

बैकुंठपुर। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बीच आज जामपारा समिति में ग्राम नरकेली के 50 वर्षीय किसान श्री कँवलसाय (पिता हरदयाल) ने धान विक्रय किया। उनके पास कुल 0.4860 हेक्टेयर का पंजीकृत रकबा है।

उन्होंने टोकन समिति के माध्यम से सहजता से टोकन प्राप्त कर उपार्जन केंद्र में पहुंचकर 28 क्विंटल धान की बिक्री पूरी की। धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वे कर्ज भुगतान, खेती-बाड़ी, दैनिक आवश्यकताओं के लिए करेंगे।

किसान संतराम ने सरकार की व्यवस्था का सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि सभी किसान शासन की व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट है।