सड़क पर खड़े डंपर में मोटर साइकिल घुसी, बाइक सवार की मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

*सड़क पर खड़े डंपर में मोटर साइकिल घुसी, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत।*


सकरौली/एटा:

जनपद एटा के थाना क्षेत्र सकरौली अंतर्गत एटा टूंडला मार्ग स्थित सेवला मोड़ के पास कल मंगलवार देर शाम समय लगभग 9:30 बजे सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से एक बाइक सवार टकरा गया जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार एटा की तरफ से आ रहा था कि रास्ते में एटा टूंडला मार्ग पर सेवला मोड़ के पास रोड पर खड़े डंपर से टकरा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि सामने से आँखों पर पड़ने वाली लाइट की वजह से सड़क पर खड़ा डंपर मोटर साइकिल सवार को दिखाई नहीं दिया होगा उसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही सकरौली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लेकर सड़क पर खड़े दुर्घटना वाले डंपर को भी अपने कब्जे में ले लिया। सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम रामवीर सिंह यादव पुत्र हनुमंत सिंह यादव निवासी गांव धर्मशाला थाना बकेवर जनपद इटावा का बताया जा रहा है। मृतक रामवीर सिंह यादव भारतीय थल सेना से रिटायर होकर रजावली बिजली घर पर एस एस ओ के पद पर नौकरी कर रहे थे। मृतक रामवीर सिंह यादव अपने परिवार में पत्नी और चार बच्चे छोड़कर सड़क दुर्घटना के कारण असमय चले गए।


रिपोर्ट: रमेश जादौन जलेसर, एटा।