एटा: मन्दिर की मूर्ति तोड़कर सांप्रदायिक  सौहार्द बिगाड़ने वाले को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*एटा: मूर्ति तोड़कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को 24 घंटे में अवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।*


अवागढ/एटा:

मामला थाना अवागढ़ के गांव नगला किशन सिंह पंचायत जनवली का है जहां पर दिनांक 1612.2025 को रात्रि के समय किसी व्यक्ति ने मंदिर में स्थापित मूर्ति को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके कारण गांव के लोगों में काफी आक्रोश था जिसकी शिकायत थाना अवागढ़ में संजय सिंह सुपुत्र कुबेर सिंह ने अज्ञात के खिलाफ लिखित में दी थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधी व्यक्ति को पकड़ने के लिए टीम गठित की और अपने मुखबिर सक्रिय की है पुलिस की शक्ति के चलते ही 24 घंटे में ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ गया मूर्ति को खंडित करने वाला अमित कुमार पुत्र शेरपाल निवासी नगला किशन सिंह गांव का ही रहने वाला है उसी ने अपने गांव के मंदिर की मूर्ति को खंडित कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का दुस्साहसिक प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने उसके गांव से ही दिनांक 17 12.2025 को गिरफ्तार कर लिया विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अपराधी को जेल भेजा गया है अमित के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि उसका पहले का भी अपराधिक इतिहास रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार दीक्षित उप निरीक्षक संजीव मौर्य उपनिरीक्षक गौतम सिंह हेड कांस्टेबल रामतेज हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार के भरसक प्रयत्न से अपराधी को पकड़ा गया है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।