हरदोई में युवती हत्याकांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में लगी गोली, कांस्टेबल भी घायल

हरदोई। जनपद के माधौगंज थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को ग्राम गुलाबनगर मजरा डकौली की रहने वाली ज्योति (पुत्री जीतबहादुर) का शव गांव के बाहर पंचायत भवन के पास कूड़ा घर के निकट मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना माधौगंज पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के शीघ्र अनावरण के लिए सीओ के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना से संबंधित आरोपी तपनौर रोड पर गंगा एक्सप्रेस-वे पुल के पास मौजूद है और फरार होने की फिराक में है। सूचना पर माधौगंज पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिस पर आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में आरोपी फुरकान पुत्र छोटे निवासी ग्राम डकौली दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर), तीन खोखा कारतूस और मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया। इस कार्रवाई में थाना माधौगंज पर तैनात कांस्टेबल ज्ञानप्रकाश भी घायल हो गए। घायल आरोपी और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए सीएचसी माधौगंज भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, साक्ष्य संकलन में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त मृतका और उसके परिवार से पूर्व परिचित था और उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई जारी है और मामले की जांच पूरी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।