CG- शिक्षक न्यूज: पदोन्नति-TET सहित कई मुद्दों पर सहायक शिक्षक फेडरेशन की जेडी से मुलाकात, जेडी ने तुरंत DEO से फोन पर की बात, इन मुद्दों…

अंबिकापुर 15 दिसंबर 2025। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, जशपुर के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अंबिकापुर स्थित संयुक्त संचालक (जेडी) सरगुजा संभाग से मुलाकात कर शिक्षकों की पदोन्नति से जुड़े अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान फेडरेशन की ओर से संयुक्त संचालक के नाम एक औपचारिक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें पदोन्नति नियम 2019 के तहत रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति किए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू पदोन्नति नियम 2019 की अनुसूची-2, नियम 6 के सरल क्रमांक 33 के अनुसार 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती और 50 प्रतिशत पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने का स्पष्ट प्रावधान है। फेडरेशन ने मांग की कि सरगुजा संभाग में वर्तमान में उपलब्ध सभी रिक्त पदों पर नियमानुसार पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए, ताकि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे पात्र शिक्षकों को उनका अधिकार मिल सके।

प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से यह मुद्दा उठाया कि सरगुजा संभाग के कई जिलों में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं। इन रिक्त पदों के कारण विद्यालयों के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में संयुक्त संचालक से आग्रह किया गया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर सर्वप्रथम पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कराई जाए।

इसके साथ ही माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, शिक्षक टी एवं ई संवर्ग से जुड़े पदों पर भी पदोन्नति की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई। फेडरेशन ने इन संवर्गों में रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने और पदोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया।

मुलाकात के दौरान संयुक्त संचालक ने फेडरेशन की मांगों को गंभीरता से सुना और तत्काल सकारात्मक कदम उठाए। जेडी ने मौके पर ही जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वासन दिया गया कि माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं शिक्षक पदों पर पदोन्नति के लिए रिक्त पदों की जानकारी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

संयुक्त संचालक ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरगुजा संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पदोन्नति नियम 2019 के प्रावधानों के अनुसार 50 प्रतिशत के निर्धारित रेशियो पर पदोन्नति सुनिश्चित करने के लिए उच्च कार्यालय से आवश्यक मार्गदर्शन लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के साथ पूर्व जिला सचिव उत्तम कुमार साय, कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव, फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष नरेश यादव, पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जाटवर तथा सक्रिय सदस्य गौरीशंकर भगत उपस्थित रहे। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त संचालक द्वारा दिए गए आश्वासन पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पदोन्नति से संबंधित लंबित मामलों का समाधान होगा और शिक्षकों को उनका न्यायोचित हक मिलेगा।