मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन अवसर पर रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदानी

राजस्थान में भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आज जन्मदिन उसके अवसर पर श्रीगंगानगर में अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए ।पूरे जिले में कुल 27 स्थान पर रक्तदान के शिवीर आयोजित किए गए।
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर भाजपा विधायक जयदीप बिहानी के नेतृत्व में एसडी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बड़ी मात्रा में रक्तदान किया गया ।लोग सुबह 10:00 बजे से ही रक्तदान करने लगे ।
इस अवसर पर विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि रक्तदान ने केवल किसी को जीवन दान देता है बल्कि इस राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देने में भी सार्थक सहयोग रखता है।
राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे होने तथा सुशासन के भी 2 साल पूरे होने व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सफल नेतृत्व के दो साला अवसर व उनके आज जन्म दिवस पर लोगों में रक्तदान करने के प्रति भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
श्रीगंगानगर
इस अवसर पर विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि आज का दिन दोहरी खुशियों का है। एक ओर राजस्थान में सुशासन और विकास के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है। इसी उपलक्ष्य में पूरे राजस्थान में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।विधायक बिहानी ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है, जिससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है और इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि गंगानगर विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे गंगानगर शहर से 365 यूनिट रक्तदान के लिए पंजीकरण हुआ है। जिस तरह का उत्साह और सहभागिता देखने को मिल रही है, उससे यह संख्या 365 यूनिट से कहीं अधिक होने की संभावना है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद निहालचंद, जयदीप बिहानी, श्याम धारीवाल, बलदेव बराड़,संजय महीपाल,तरसेम गुप्ता, लक्की दावड़ा, कपिल असीजा ,प्रवीण भटेजा,मनीराम चौधरी ओमी नायक संजीव सैनी,उमेश, चेष्टा सरदाना सहित बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।