छा..."> छा..."> छा...">

कल धूम-धाम से मनाया जाएगा बाबा स्कूल का वार्षिकोत्सव "ओजस" थीम के आधार पर होंगे अनेक रंगारंग कार्यक्रम

कल धूम-धाम से मनाया जाएगा बाबा स्कूल का वार्षिकोत्सव

"ओजस" थीम के आधार पर होंगे अनेक रंगारंग कार्यक्रम

छात्र-छात्राओं की कला एवं नृत्य में दिखेगी उमंग

बिल्सी। नगर के सिरसौल रोड स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव ?ओजस? धूमधाम से मनाएं जाने को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। विद्यालय के निदेशक अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि यह वार्षिक उत्सव कल 15 दिसंबर, दिन सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे बायपास मार्ग स्थित रामा फार्म हाउस में आयोजित किया जाएगा। उत्सव में छात्र- छात्राओं द्वारा उनकी कला एवं नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलेगा साथ ही उनकी उमंग से सभी अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि अलीगढ़ निवासी एनपीसीसी लिमिटेड के सेवानिवृत्त सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर जी.आर.के. गुप्ता एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय गुप्ता होंगे।कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वार्षिक उत्सव में लकी ड्रा के साथ-साथ अन्य रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

* "बच्चों सहित अभिभावकों के लिए यादगार रहेगा आयोजन"

"ओजस" आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि वार्षिकोत्सव एवं स्नेह आयोजन से विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति,आत्मविेश्वास और व्यक्तित्व विकास को नई दिशा
मिलेगी,साथ ही वार्षिक उत्सव 2025 विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत का भव्य मंच
बनकर यादगार साबित होगा!
यह भी बताया कि,इस समय पूरा आयोजन स्थल रंग-बिरंगे परिधानों, सांस्कृतिक माहौल
और उत्साह से सराबोर है!