एयर मार्शल नगेश कपूर, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिम वायु कमान ने वायु सेना स्टेशन जयपुर का दौरा किया।

एयर मार्शल नगेश कपूर, एसवाईएसएम, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिम वायु कमान (SWAC), ने 12 से 13 दिसंबर 2025 तक वायु सेना स्टेशन जयपुर का दौरा किया। उनका स्वागत ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज, स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन जयपुर ने किया।

इस दौरे के दौरान, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने स्टेशन की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी एयर वॉरियर्स के शानदार काम की तारीफ़ की और 24x7 ऑपरेशनल तैयारी पर ज़ोर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़िम्मेदार इस्तेमाल और सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर भी ज़ोर दिया।

अपने दौरे के दौरान, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने राजस्थान के माननीयराज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़ेसे शिष्टाचारके साथ मुलाक़ात की और उन्हें जैसलमेर में होने वाले फायर पावर डेमोंस्ट्रेशन के बारे में बताया