हरदोई में महिला सुपरवाइजर से उत्पीड़न का आरोप, कार्रवाई न होने पर सहकर्मियों में आक्रोश, पुलिस से शिकायत

हरदोई। कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए बनाए गए कानूनों के बावजूद जनपद में एक गंभीर मामला सामने आया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में नवनियुक्त महिला सुपरवाइजर ने विभागीय कार्यालय में तैनात सहायक लिपिक पर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने इस संबंध में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को लिखित शिकायत देकर सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
महिला सुपरवाइजर का आरोप है कि जिस परियोजना में वह तैनात हैं, वहां कार्यालय में मौजूद सहायक लिपिक बार-बार उनके साथ अभद्रता और बैड टच करता है। विरोध करने पर आरोपी द्वारा उन्हें निलंबित कराने और नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी जाती है। पीड़िता का कहना है कि उत्पीड़न केवल कार्यालय तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि जब वह लखनऊ जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करती हैं, तो आरोपी उसी ट्रेन और उसी कोच में सवार होकर यात्रा के दौरान भी परेशान करता है। इस कारण वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पहले भी इस मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से आरोपी के हौसले और बढ़ गए। इसी के विरोध में पीड़ित महिला के समर्थन में बड़ी संख्या में अन्य महिला सुपरवाइजर कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी महिलाओं से वार्ता कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जिला गन्ना अधिकारी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इस प्रकरण को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और महिला कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।