एटा: अवागढ़ डाकघर में शाखा डाकपाल की दबंगई, पत्रकार को दी पुलिस में शिकायत करने की धमकी।

*एटा: अवागढ़ डाकघर में शाखा डाकपाल की दबंगई, पत्रकार को दी पुलिस में शिकायत करने की धमकी।*


*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़✍️*
13 दिसंबर 2025


एटा। अवागढ़ कस्वा स्थित शाखा डाकघर में शाखा डाकपाल की मनमानी और अभद्र व्यवहार की शिकायतें आम हो चली हैं। स्थानीय लोग जहां लंबे समय से इनके रवैये से परेशान हैं, वहीं अब तो पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी करने की हद कर दी गई है। आज एक स्थानीय पत्रकार, पोस्ट ऑफिस सरकारी कार्य से रजिस्ट्री कराने पहुंचे। रजिस्ट्री के लिफाफे पर पिन कोड नहीं लिखा गया था। जब उन्होंने काउंटर पर बैठे कर्मचारी से पिन कोड डालने का अनुरोध किया तो कर्मचारी ने टालमटोल की। इस पर संवाददाता ने शांतिपूर्वक केवल इतना कहा कि, ?अगर हमारी जगह कोई अशिक्षित व्यक्ति होता तो क्या आप उसे यही कहकर वापस लौटा देते? सरकार आपको पब्लिक के टैक्स के पैसे से वेतन देती है, इतना छोटा काम भी नहीं कर सकते? ?बस यही साधारण सवाल सुनते ही शाखा डाकपाल भड़क उठे। उन्होंने संवाददाता को अपने केबिन के अंदर बुलाया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, ?मैं अभी पुलिस को फोन लगाता हूं। तुम्हारी सारी पत्रकारिता ढीली कर दूंगा। ? इतना कहकर उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन मिलाना शुरू कर दिया। जब फोन नहीं लगा तो धमकी भरे लहजे में बोले, ?अभी तुम्हारी पुलिस में शिकायत करता हूं। हमें कानून मत सिखाओ, मैं पत्रकारों से तंग आ चुका हूं। आज तो तुझी को देखता हूं। ?संवाददाता ने जवाब दिया कि जब आप प्रेस के साथ इस तरह पेश आ रहे हैं तो आम जनता के साथ आपका व्यवहार कैसा होगा? इस पर शाखा डाकपाल और आक्रोशित हो गए।ग्रामीणों का आरोप है कि अवागढ़ शाखा डाकघर में लंबे समय से मनमानी चल रही है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी लोगों को बार-बार चक्कर कटवाए जाते हैं, नियमों की दुहाई देकर परेशान किया जाता है और अभद्र भाषा का प्रयोग आम बात है।स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर शाखा डाकपाल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और डाकघर में सुचारु व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।