आयुक्त विजय विश्वास पंत ने किया THR प्लांट व CHC बेगमगंज का निरीक्षण, चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, निस्तारण के दिए निर्देश

हरदोई। लखनऊ मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सण्डीला तहसील के बेगमगंज क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सबसे पहले आयुक्त ने ग्राम पंचायत बेगमगंज स्थित THR (टेक होम रेशन) प्लांट का निरीक्षण कर बच्चों के लिए तैयार होने वाले पोषाहार की गुणवत्ता और प्रक्रिया की जानकारी ली।
इसके बाद आयुक्त बेगमगंज स्थित सीएचसी पहुँचे और जननी सुरक्षा केंद्र, भर्ती वार्डों तथा विभिन्न यूनिटों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा और उपस्थित डॉक्टरों, एएनएम व आशाओं से रजिस्टरों तथा अभिलेखों की जांच की। आयुक्त ने सीएचसी में हो रहे ऑपरेशनों की सराहना करते हुए चिकित्सकों को निर्देश दिया कि मरीजों व तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार रखें, समय पर जांच करें और निर्धारित दवाएँ उपलब्ध कराएँ।
निरीक्षण के बाद आयुक्त पंत ग्राम पंचायत सचिवालय बेगमगंज पहुंचे, जहाँ उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी। उन्होंने निराश्रित, दिव्यांग एवं वृद्धजन पेंशन से संबंधित लाभार्थियों से बात की और निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों की पेंशन समय पर उनके खातों में भेजी जाए।
आयुक्त ने पंचायत भवन में लगे स्वास्थ्य, समाज कल्याण, दिव्यांग, लघु एवं स्वरोजगार विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने आराधना स्वयं सहायता समूह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समूह द्वारा तैयार की गई एक हैट भी प्राप्त की। आयुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि शिविरों में अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं और उपलब्ध दवाइयाँ हासिल करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पांडे, एसडीएम संडीला न्यायिक संजय अग्रहरि सहित कई अधिकारियों की उपस्थिति रही।