हरदोई में मानकविहीन प्लॉटिंग पर गंभीर सवाल, गड्ढों की भराई से लेकर नक्शा पास न होने तक कई अनियमितताओं के आरोप, डीएम और सीएम से शिकायत

हरदोई। शाहजहांपुर रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पीछे ग्राम अनंग बेहटा में मॉडल टाउन नाम से विकसित की जा रही कॉलोनी पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। पीड़ित डाकरन लाल वर्मा ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से संपूर्ण मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, संबंधित भूखंड पर 9 फीट गहरे गड्ढे थे, जिन्हें मात्र दो माह पहले भरा गया है। आरोप है कि गड्ढों की भराई के बाद मिट्टी की क्षमता (सॉइल डेनसिटी) की जांच कराए बिना ही लेआउट तैयार कर दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, बिना तकनीकी परीक्षण के इस तरह प्लॉटिंग करना भविष्य में मकानों की नींव कमजोर कर सकता है और किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
लेआउट से पहले निर्माण और नक्शे पर भी सवाल
आरोप है कि लेआउट पास होने से पहले ही दो मंजिला मकान और एक ऑफिस का निर्माण करा दिया गया। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन निर्माणों का नक्शा पास हुआ था या नहीं। साथ ही, लेआउट की स्वीकृति के लिए आवश्यक सड़क की चौड़ाई और भूखंड का औपचारिक नक्शा पास हुआ या नहीं, इसकी भी जांच की मांग की गई है।
जमीन की बिक्री में स्टांप चोरी का आरोप
शिकायतकर्ता का दावा है कि जिस खसरा नंबर में लेआउट दिखाया गया है, उसी नंबर की 19,000 वर्ग फुट भूमि एक स्कूल को दी गई है। जमीन का बैनामा बीघा में हुआ, जबकि बिक्री वर्ग फुट के हिसाब से बताई गई, जिससे सरकार को लाखों रुपये के स्टांप शुल्क का नुकसान हुआ है।
पीड़ित ने कहा कि यह मामला जनहित और राजस्व हित से जुड़ा है, इसलिए उच्चस्तरीय जांच कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।