घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर में बीती रात शरारती तत्वों द्वारा एक स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा तोड़ देने का मामला सामने आया है। अमोघपुर निवासी अनीता देवी पत्नी विनोद चौधरी ने इस संबंध में थाना अलीनगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर में बताया गया है कि उनकी काले रंग की स्कॉर्पियो (UP 67 AN 2525) बीते बुधवार की रात करीब 10:30 बजे घर के बाहर खड़ी थी। गुरुवार की सुबह उठकर देखने पर गाड़ी का शीशा टूटा मिला। घटना के बाद पीड़िता ने इसे शरारती तत्वों की हरकत बताते हुए कुछ व्यक्तियों के नाम भी तहरीर में शामिल किए हैं, जिन पर इस वारदात में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी