कोरिया एसपी रवि कुर्रे ने छ.ग के स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह क़े पुण्य तिथी पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैकुंठपुर। छ.ग क़े स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह क़े पुण्य तिथी पर कोरिया पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया आपको बता दे शहीद वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के एक जमींदार और स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 के विद्रोह में छत्तीसगढ़ में नेतृत्व किया था. उन्हें छत्तीसगढ़ का पहला स्वतंत्रता सेनानी माना जाता है. उन्होंने 1856 के अकाल के दौरान व्यापारियों से अनाज छीनकर गरीबों में बांट दिया करते थे इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया लेकिन 1857 में जेल से भाग निकले उन्हें 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फांसी दी गई थी शहीद वीर नारायण सिंह ने छत्तीसगढ़ में आजादी की लौ, सबसे पहले जगाई 1857 के विद्रोह में उनका नेतृत्व आज भी हमारी पहचान है कोरिया पुलिस द्वारा छ ग क़े स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह क़े छाया चित्र पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ( भा पु से) क़े द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं उनके महत्वपूर्ण बलिदान क़ो याद किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर व कार्यालय क़े अन्य स्टाफ द्वारा भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।