हरदोई में 44 पुलिसकर्मियों के तबादले, महिला उपनिरीक्षक को मिली चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना उद्देश्य

हरदोई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद में बड़े पैमाने पर तबादले करते हुए कुल 44 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है। इनमें 2 निरीक्षक, 1 महिला उपनिरीक्षक समेत 17 उपनिरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल तथा 5 महिला कांस्टेबल सहित 13 कांस्टेबल शामिल हैं। ये तबादले जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
तबादला सूची के अनुसार उपनिरीक्षक सौरभ मलिक को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बस अड्डा थाना संडीला नियुक्त किया गया है। वहीं अब तक बस अड्डा चौकी प्रभारी रहे कौशल किशोर यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी को चौकी प्रभारी कस्बा पाली से थाना पाली भेजा गया है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए एसपी ने महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह को थाना पाली से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी कस्बा पाली थाना पाली बनाया है। इससे पुलिस विभाग में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
एसपी कार्यालय के अनुसार यह तबादला आदेश पुलिस स्थापना बोर्ड के कार्यवृत्त संख्याः सीए/एसपी-16/2025 दिनांक 09.12.2025 में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में जारी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव जनपद में बेहतर कानून-व्यवस्था, कार्य प्रणाली में सुधार और रिक्त स्थानों के समायोजन हेतु किए गए हैं।
तबादलों के बाद जिला पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता आने की उम्मीद जताई जा रही है।