एटा: डीएम ने निराश्रित गौवंश की देखभाल हेतु जिम्मेदारों को दिए सख़्त निर्देश, अधीनस्थों में मचा हड़कंप।

*एटा: डीएम ने निराश्रित गौवंश की देखभाल हेतु जिम्मेदारों को दिए सख़्त निर्देश, अधीनस्थों में मचा हड़कंप।*


*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़।*


एटा 9 दिसम्बर 2025। विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त के प्रान्त सह विशेष सम्पर्क प्रमुख अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि ब्रज प्रान्त के जनपद एटा मे निराश्रित गोवंशो की देखभाल के लिए जिलाधिकारी महोदय व सीडीओ साहब के तेवर देख अधीनस्थो में हडकम्प मचा।
श्री चौहान ने कहा कि जनपद एटा मे निराश्रित गोवंशो की देखभाल जिलाधिकारी महोदय एटा के निर्देशन में सीडीओ साहब ने संभाल रखी है जिसको लेकर सीडीओ साहब ने गहनता से गौशालाओ का निरीक्षण करना प्रारम्भ कर दिया है तथा अधीनस्थो को सख्त हिदायत भी दी कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारीयो को समझे अन्यथा कि स्थिति में कार्यवाही होगी।सीडीओ साहब ने पहल करके शीतलपुर ब्लाक में मिलिक बन्हैरा में चारागाह की जमीन पर बरसीम की बुवाई भी करा दी है ताकि निराश्रित गोवंशो को हरा चारा मिल सके इसके साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा भी गोवंशो को लेकर काफी गम्भीर रहते हैं तथा उन्होंने अपने अधीनस्थो को सख्त हिदायत भी दे रखी है कि अगर किसी भी क्षेत्र में गोकशी होती हैं तो उसकी जिम्मेदारी समबन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक की होगी।ऐसे ही अगर जिम्मेदारी फिक्स कर दी जाये तो गोवंशो को सुरक्षित किया जा सकता है। जनपद एटा जैसी पहल अगर अगर पूरे ब्रज प्रान्त में हो जाये तो निराश्रित गोवंशो की देखभाल अच्छे से हो सकती है इस कार्य को कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारीयो को कमर कसनी होगी तभी गोवंशो को संरक्षित व सुरक्षित किया जा सकता है।
श्री चौहान ने कहा कि मै जिलाधिकारी महोदय एटा से मांग करता हूँ कि जनपद में जहाँ पर भी चारागाह की जमीन खाली पडी हुई उसमें हरा चारा वुवाया जाये तथा जनपद में जहाँ पर चारागाह की जमीन पर कब्जा कर रखा हो उसको चिन्हित कर खाली कराकर निराश्रित गोवंशो के लिए हरा चारा बुवाया जाये तथा लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाये तभी माननीय मुख्यमंत्री जी के सपने को साकार किया जा सकता है गोवंशो को संरक्षित व सुरक्षित करना माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।