पूर्वोत्तर रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित रहेगी

पूर्वोत्तर रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित रहेगी

पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ-पिपहरी डीह-दुल्लहपुर सेक्शन में पेच डबलिंग कमीशनिंग और मऊ-खुरहट प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है।

आंशिक निरस्त ट्रेनें

16 दिसंबर 2025 की ट्रेन सं. 19489 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी तथा वाराणसी - गोरखपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

17 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से ऑरिजिनेट (प्रांरम्भ) होगी तथा गोरखपुर - वाराणसी स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

रिशेड्यूल/रेगुलेट ट्रेनें

17 दिसंबर 2025 की ट्रेन सं. 19489 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से 4 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।

9, 10 और 11 दिसंबर 2025 की ट्रेन सं. 19489 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट रेगुलेट (विलंब) होगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेन

15 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल निर्धारित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फेफना-गाजीपुर सिटी-औंडिहार-जौनपुर के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज और अयोध्या केंट स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

10,13 और 15 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फेफना-गाजीपुर सिटी-औंडिहार-जौनपुर के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज, आजमगढ़, मऊ और बलिया स्टेशनों पर नहीं जाएगी।