हरदोई में सड़क निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर खोली पोल

हरदोई। जिले के शाहाबाद तहसील क्षेत्र के टोडरपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुइयां गांव में नहर विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद निर्माण कार्यों में लापरवाही व भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में गुणवत्ता से खुली छेड़छाड़ की जा रही है। मिट्टी पर बिना मौरंग, बजरी और आवश्यक लेयरिंग के सीधे निर्माण सामग्री डालकर सड़क बनाई जा रही है, जिससे बनते ही सड़क उखड़ने लगी है।

ग्रामीणों का कहना है कि जैसे-जैसे सड़क आगे बढ़ रही है, पीछे का हिस्सा टूटकर बिखर रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि निर्माण मानकों का अनुपालन नहीं किया गया है। निर्माण कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घटिया निर्माण की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं।

मामले पर जब नहर विभाग के संबंधित जेई अमित से ग्रामीणों ने शिकायत की तो उन्होंने भी माना कि कार्य में गंभीर त्रुटियां हैं। जेई अमित ने कहा यह गलत हो रहा है, ठेकेदार नियमों का पालन नहीं कर रहा। मैं स्वयं जाकर निरीक्षण कर चुका हूं। ग्रामीणों ने ठेकेदार और संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन विभागीय लापरवाही एवं ठेकेदारों की मनमानी से सरकारी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की आवाज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।