हरदोई में महिला एक माह का शिशु व जेवरात लेकर फरार, पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, आठ माह पहले हुई थी शादी

हरदोई। संडीला थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें विवाह के आठ माह बाद एक महिला घर से एक माह के शिशु और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। ग्राम बेगमगंज निवासी विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी लखनऊ निवासी मोहिनी से आर्य समाज मंदिर में हुई थी। शादी के बाद से वह उनके साथ पत्नी के रूप में रह रही थी।
विजय कुमार के अनुसार, 03 दिसंबर की रात मोहिनी अचानक घर से गायब हो गई। जाने से पहले वह उसकी बहन के करीब एक माह के बच्चे को उठा ले गई। साथ ही घर में रखे आभूषण, मोबाइल फोन और नगदी भी ले गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए संडीला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक सुबोध गौतम ने बताया कि विवेचना के दौरान इस घटना में एक और आरोपी अमित पुत्र शिव शर्मा का नाम सामने आया, जिसके साथ महिला के संबंध होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित भमरौली विहार कॉलोनी से महिला मोहिनी उर्फ मोनिका और उसके पति अमित को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण, मोबाइल फोन, नगदी और अपहृत शिशु को सुरक्षित बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।