हरदोई में दोना-पत्तल फैक्ट्री में भीषण आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद भी धधकती रही लपटे, इलाके में मचा हड़कंप

हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर स्थित श्याम जी दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह करीब 7 बजे उठे घने काले धुएं ने कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी फैल गई।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन सदर से दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन फैक्ट्री में रखी ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग तेजी से फैलती गई। हालात बिगड़ते देख एक फायर टेंडर सवायजपुर से और एक फायर टेंडर संडीला से बुलाया गया। कुल चार फायर टेंडरों की टीम ने मोर्चा संभालकर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद फैक्ट्री परिसर से सिलेंडर फटने जैसी तेज आवाजें सुनाई दी, जिससे आसपास के घरों और दुकानों में दहशत फैल गई। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने पास के घरों और दुकानों को खाली करा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग काफी भीषण थी और लगातार धुआं निकल रहा था। चार फायर टेंडरों की मदद से आग को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया है।
दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है, जबकि पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है। आग बुझाने का प्रयास देर तक जारी रहा।