ग्रामीणों की बड़ी मांग: नसीराबाद – अजमेर – बनेवड़ा – रामसर रूट पर रोडवेज बस सेवा तुरंत चालू हो — प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के अजमेर ? नसीराबाद ? बनेवड़ा ? रामसर मार्ग पर बंद पड़ी रोडवेज बस सेवाओं को पुनः शुरू कराने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर आज ग्रामीणों ने नसीराबाद SDM कार्यालय पर पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले नसीराबाद, पुष्कर, अजमेर, रामसर, बनेवाड़ा सहित कई ग्रामीण रूटों पर नियमित बसें संचालित होती थीं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह सभी बस सेवाएँ बंद हैं। अब सिर्फ एक्सप्रेस बसें चल रही हैं, जो कई बसे बाईपास होकर निकल जाती हैं और कुछ बसे नसीराबाद बस स्टैंड पर आती है एक्सप्रेस बसे ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं रुकती हैं। जिससे ग्रामीणों को बेसों की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

इससे छात्रों, मजदूरों, महिलाओं, बुजुर्गों सहित ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोग प्राइवेट वाहनों या किराए की गाड़ियों से सफर कर रहे हैं, जिससे उनका खर्च कई गुना बढ़ गया है।

ग्रामीणों की मुख्य मांगें? अजमेर ? नसीराबाद ? बनेवड़ा ? रामसर रूट पर तुरंत नियमित रोडवेज बसें शुरू की जाएं।

बसें बाईपास न होकर नसीराबाद बस स्टैंड से गुजरें, ताकि आम जनता को सुविधा मिले।

ग्रामीण क्षेत्रों में तय स्टॉपेज देकर यात्रियों को राहत पहुंचाई जाए।

ग्रामीणों ने कहा कि यह मुद्दा पूरी तरह जनहित से जुड़ा है, क्योंकि हजारों लोग रोजाना इसी मार्ग पर आवागमन करते हैं। यदि जल्द बस सेवा बहाल नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन को और तेज करेंगे।

प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।