हरदोई में खड़ी सीएनजी बस में भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

हरदोई जिले के संडीला कस्बे में गुरूवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सीएनजी प्राइवेट बस (UP32 CZ 3159) में अचानक भीषण आग लग गई। बस मल्लावां रोड स्थित पावर हाउस के सामने खड़ी थी। सुबह करीब 8 बजे बस से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग इतनी तेज हो गई कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत संडीला पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संडीला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया, जिससे मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला गया और जाम की स्थिति नहीं बनने दी।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय बस खाली खड़ी थी, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से बच गया।
आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। संडीला पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से हालात पूरी तरह नियंत्रित हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों में भी राहत की भावना है कि तेजी से हुई कार्रवाई के चलते कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई।