हरदोई पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई, पिहानी में मारपीट केस के आरोपी दबोचे, बेनीगंज में भैंस चोरी गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी एनकाउंटर में घायल

हरदोई। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरदोई पुलिस ने पिहानी और बेनीगंज थाना क्षेत्रों में दो बड़ी कार्रवाइयाँ की। 16 नवंबर को वादी मोहम्मद फरियाद की तहरीर पर दर्ज मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 1 दिसंबर को चेकिंग के दौरान गोमती नदी पुल पर कार्रवाई की। पुलिस के रुकने के इशारे पर बाइक सवार दो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी अलाउद्दीन के दाएं पैर में गोली लगी, जबकि सद्दाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपी अलाउद्दीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
दूसरी ओर 19 से 30 नवंबर के बीच बेनीगंज क्षेत्र में लगातार हुई भैंस चोरी की घटनाओं का एसपी हरदोई अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस ने सफल अनावरण किया। 1 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की भैंसों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। कल्याणमल-मिश्रिख रोड पर पुलिस ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगे। पीछा करने पर हथिया घाट के पास वाहन गड्ढे में फंस गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर फुरकान और शराफत के दाएं व बाएं पैरों में गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। चार अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
आरोपियों के कब्जे से 3 चोरी की भैंसें, पिकअप, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह भैंसों की रेकी कर उन्हें चुरा कर उन्नाव की विभिन्न फूड कंपनियों को बेच देता था। सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि तीन आरोपी घायल हालत में गिरफ्तार किए गए हैं और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।