हरदोई में शिक्षा व समुदाय विकास की दो महत्वपूर्ण पहल, AMP की मासिक बैठक सम्पन्न, डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग आयोजित

हरदोई। जिले में शिक्षा, कौशल विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण को मजबूत करने की दिशा में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुए। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) हरदोई चैप्टर की मासिक बैठक स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने आगामी शैक्षिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में AMP के राष्ट्रीय दिशानिर्देशों, इंडक्शन प्रक्रिया, करियर मार्गदर्शन योजनाओं और जिले में होने वाली भावी गतिविधियों की रूपरेखा साझा की गई। सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए हरदोई में AMP के कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। यह बैठक समुदाय में शिक्षा, जागरूकता और विकास कार्यों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
"A strong community builds a stronger nation"
दूसरी ओर, डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल, हरदोई में आज ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग सेशन का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन गुजरात के TMS विद्या संकुल, पालनपुर के डायरेक्टर अदनान यज़दानी ने किया। उन्होंने शिक्षकों को आधुनिक व प्रभावी शिक्षण तकनीकों, डिजिटल टूल्स के उपयोग, कक्षा प्रबंधन और अकादमिक कार्यों के सुचारु संचालन के बारे में प्रायोगिक मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण सत्र को शिक्षकों ने अत्यंत प्रेरक, उपयोगी और व्यवहारिक बताया।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह के नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इन दोनों कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि हरदोई में शिक्षा और सामुदायिक विकास को लेकर गंभीर और सतत प्रयास जारी हैं।