एटा/लालपुर: श्रवण गंगा सेवा समिति ने 45 वीं गंगा यात्रा में 21 बसों से 1100 श्रद्धालुओं को कंबल वितरण के साथ कराया गंगा स्नान।

*श्रवण गंगा सेवा समिति ने 45 वीं गंगा यात्रा में 21 बसों से श्रद्धालुओं को कंबल वितरण के साथ कराया गंगा स्नान।*

*संवाददाता: रमेश जादौन, सिटी अपडेट न्यूज़ एटा।*

लालपुर/एटा:

श्रवण गंगा सेवा समिति के सचिव सूर्यप्रताप सिंह सूरज भईया के नेतृत्व में हर माह की तरह इस बार भी �पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए एटा , फिरोजाबाद हाथरस आदि जनपदों के 1100 श्रद्धालुओ को कैंप कार्यालय लालपुर पर एकत्रित करने के उपरांत कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किये गए। कंबल वितरण के बाद सूर्य प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर �गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बस यात्रा को �जय गंगा मैया और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ सौरों जी के लिए रवाना किया गया।�

� �क्षेत्रीय गरीब श्रद्धालुओं �को लगभग 2100 से अधिक संख्या में कम्बल प्रदान किए गए। कलियुगी श्रवण कुमार द्वारा सर्दी के मौसम में कंबल पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिल गए।�

� �45वी गंगा यात्रा के इस विशेष मौके पर मुख्य रूप से श्रवण गंगा सेवा समिति के सचिव सूर्य प्रताप सिंह के साथ गपेंद्र जादौन गप्पू ठाकुर, अंकुर सिसौदिया, अनुज शर्मा, मोनू शर्मा, सचिन सिसौदिया, रामप्रकाश, संदीप, ज्वाला प्रसाद , गोपाल, लोकेंद्र परमार, नागेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य प्रताप सिंह के अलावा समिति के अन्य कई सदस्य और सेकडों श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।