चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की विचारधारा से संविदा कर्मी समाज में बूथ लेवल आफिसर से जाने जाते हैं- देवस्वरूप पटेल।

हमें गर्व है अपने मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार पर जिनकी विचारधारा से हमारे संविदा कर्मी आज समाज में बूथ लेवल ऑफिसर से जानें जाते हैं
देव स्वरूप पटेल

किसान नेता एवं संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच देव स्वरूप पटेल ने कहा कि वह सम्मानित पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश एवं उन सभी राज्यों के मतदाताओं एवं बी एल ओ की सर्व प्रथम अपने क्रांतिकारी विचार मंच के सभी साथियों की ओर से सराहना करते हैं जहां एसआई आर का काम पूरा हो गया है या चल रहा है मंच के संरक्षक देव स्वरूप पटेल ने कहा कि एस आई आर के काम में सवसे ज्यादा हमारे संविदा कर्मी जिसमें पंचायत सहायक रोजगार सेवक आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहने आदि वह एस आई आर का सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं जो सरकारी कर्मचारी तक की श्रेणी में नहीं माने जाते हैं यह हमारे संविदा कर्मी 90% हमारे मजदूर किसान परिवारों से आते हैं हमारे यह सभी संविदा कर्मी एस आई आर के काम में घर-घर मेहनत से कार्य कर रहे हैं हम अपने देश के निर्वाचन आयोग एवं उसके माननीय आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की भी सराहना करते हैं जिन्होंने हमारे संविदा कर्मियों को बी एल ओ की जिम्मेदारी देने का भरोसा किया आज समाज में वह बूथ लेवल ऑफिसर से जाने जाते हैं हमारे इन्हीं सब की बदौलत बिहार प्रदेश में एस आई आर का काम सफलतापूर्वक हुआ और अभी हाल ही में हुए बिहार प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेकर एस आई आर के सही काम की चौतरफा सराहना की पूरे चुनाव प्रक्रिया में कहीं भी किसी ने मतदाता सूची में सही मतदाता का नाम न होने की शिकायत नहीं की
किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र में वह माननीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के आवाहन पर लगभग अब तक सौ स्थानाे पर गांव-गांव मोहल्ले मोहल्ले अपने साथियों के साथ बूथ लेवल ऑफिसर के कार्य में सहयोग करने को एस आई आर की प्रक्रिया में मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता फॉर्म भरवाने में संपर्क कर चुके हैं और लगातार संपर्क में हैं मगर किसी ने भी कहीं एस आई आर का काम करने में किसी प्रकार का कोई प्रेशर या विशेष दिक्कत ऐसी नहीं बताई जिससे उन्हें अपनी ड्यूटी निभाने में बोझ लग रहा हो बल्कि अधिकांश बी एल ओ बहनों भाइयों ने काम करने में प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें नए-नए कार्य करने में और नए तौर तरीकों का अनुभव हो रहा है
एस आई आर अभियान में मंच के संरक्षक देव स्वरुप पटेल ने अपने सभी साथियों परिचितों से कहा कि वह अपना दिनचर्या का व्यक्तिगत आवश्यक कार्य से समय निकालकर थोड़ा समय प्रतिदिन एस आई आर के कार्य में लगे लोगों को उनका सहयोग करने में ऐसे ही 11 दिसंबर तक जुटे रहें हमारे बी एल ओ खुशी-खुशी एस आई आर का पूरा कार्य कर लेंगे
देवस्वरुप पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग की सराहना करते हुए कहा कि एस आई आर के काम मे समय देने को निर्वाचन आयोग के माननीय आयुक्त महोदय का धन्यवाद जिन्होंने 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक समय बढ़ाया है इससे कार्य करने वाले लोगों को आसानी होगी
किसान नेता एवं क्रांतिकारी विचार मंच के संरक्षक देव स्वरूप पटेल ने कहा कि एस आई आर के कार्य में लगे उन बी एल ओ के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं जिनके साथ दुखद घटना हुई हैं साथ ही मांग करते हैं कि बरेली के बी एल ओ श्री सर्वेश कुमार की मृत्यु सहित कहीं भी किसी बी एल ओ की एस आई आर अभियान के समय हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच अवश्य कराई जाए जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके
पटेल ने कहा की यह सत्य है कि एस आई आर के कार्य में लगे लोगों पर जिम्मेदारी बड़ी है लेकिन कोई भी जिम्मेदारी जिंदगी का बोझ बनकर जीवन लीला समाप्त करने जैसी उनके समझ से परे है जब उच्च स्तरीय जांच होगी तो आत्महत्या के सही कारणाे का पता लग जायगा किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि जिस परिवार का व्यक्ति आत्महत्या करतें है वह परिवार बड़ी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा होता है ऐसे में उस परिवार के साथ उनकी आत्महत्या की दुखद घटना का राजनीतिकरण करने वाले उस परिवार के लोगो के जीवन को और अधिक कष्टप्रद बनाने का काम करते हैं किसी भी आत्महत्या की घटना के परिवार वालों के साथ कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए और विपक्ष के नेताओं को ऐसी ओछी सोच से बचना चाहिए
किसान नेता पटेल ने कहा की मतदाता सूचियों के संशोधन का काम उत्तर प्रदेश में 2006 में दिल्ली में 2008 में और उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले भी हुआ लेकिन इस समय इस कार्य के अभियान में चंद विपक्षी नेता अपने निजी राजनितिक स्वार्थ को लेकर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हल्ला मचा रहे हैं और यह उन दलों के नेता हैं जिन्होंने सत्ता में रहते अपने परिवार के अलावा किसी के भले के बारे में नहीं सोचा आज वह अपने परिवार में भी एक दूसरे के साथ निजी स्वार्थ के लिए लड़ रहे हैं ऐसे लोग राष्ट्र और समाज का क्या भला कर सकते हैं इसीलिए वह एस आई आर के अभियान में लगातार लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं एस आई आर के काम मे लगातार साजिशन झूठ आरोप प्रतिदिन नए-नए तरीकों से चुनाव आयोग पर लगा रहे हैं दूसरी तरफ वह अपने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी की तरफ से प्रभारी बनाकर प्रत्येक जिलों नगरों गांव में एस आइ आर का काम की जिम्मेदारी भी सोंप रहे हैं ऐसे विपक्षी दलों के नेताओं पर मुझे उनकी दूषित मानसिकता प्रतीत होती है क्योंकि वह एस आई आर के कार्य में दोहरा मापदंड अपना रहे हैं
किसान नेता एवं संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच देव स्वरूप पटेल ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश के श्रीमान मुख्य चुनाव आयुक्त पिछड़ा वर्ग से आते हैं इसलिए विपक्षी दल के नेता लगातार मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेंश कुमार को बार-बार उनका नाम लेकर उन पर गलत टिप्पणी कर उन्हें कटघरे मे खड़ा कर रहे हैं ऐसे लोगों की पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है
किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर जहां के भी किसी बी एल ओ के साथ दुखद घटना में उनकी मृत्यु हो गई है उनके परिजनों काे मृतक आश्रित की नौकरी एवं सरकारी आर्थिक सहायता अभिलंब देने के निर्देश उनकी निष्पक्ष और ईमानदार कार्य प्रणाली का प्रतीक है हम ऐसे कार्य की सराहना करते हैं।