गन्ना किसानों को बेवजह परेशान करने वाले अब और बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे - किसान नेता देवस्वरूप पटेल।

गन्ना किसानों को परेशान करने वाले अब और बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा कि कल उन्हें खांडेपुर गन्ना किसान मधुर पाल ने फोन करके बताया कि उन्हें बीसलपुर के प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल बेवजह परेशान कर रहे हैं जबकि हमारा गांव खांडेपुर डालमिया चीनी मिल में आता है बह अपनी माता राजेवरी देवी एवं परिवार की शांति देवी के नाम की पर्ची पर डालमिया चीनी मिल को गन्ना ले जा रहे थे गन्ने भरे ट्रैक्टर वाली पलट गई उसको दो ट्रालियों में भरकर अमृता धर्म कांटे पर गन्ना का बजन कर रहे थे तभी प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल बीसलपुर ने पुलिस के साथ उनकी ट्रैक्टर ट्राली स्वयं ले जाकर पुलिस चौकी चीनी मिल बीसलपुर पर खड़ी कर ली गन्ना कृषक ने बताया कि वह लगातार अपनी पर्ची दिखाकर बताना चाह रहे थे कि उनका गांव डालिमाया चीनी मिल में है और वही वह अपनी पर्ची पर गन्ना ले जा रहे हैं मगर प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल बीसलपुर ने एक न सुनी और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की है जिस पर किसान नेता पटेल ने सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र शर्मा एवं उस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री शिव स्वरूप गंगवार से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर उन लोगों ने बताया की बीसलपुर सरकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक का व्यवहार ठीक नहीं है और वह उनका भी फोन नहीं उठाते हैं उन्होंने बताया कि वह स्वयं अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं पीड़ित गन्ना किसान को परेशान करने के पूरे प्रकरण की जानकारी किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के संज्ञान में कराई उनके निर्देश पर किसान नेता पटेल ने उप जिला अधिकारी बीसलपुर एवं जिलाधिकारी पीलीभीत से दूरभाष पर वार्ता कर आग्रह किया कि खाडेपुर डालमिया चीनी मिल के अधिकार क्षेत्र में हैं तो वहां के गन्ना किसानों को बीसलपुर सहकारी चीनी मिल के जीएम परेशान कर कानूनी कार्रवाई कर गन्ना माफिया बनाने की जो फर्जी घटना कर रहे हैं वह गलत है पटेल ने कहा कि उन्होंने चीनी मिल के उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र शर्मा सदस्य जिला पंचायत शिव स्वरुप गंगवार के साथ पीड़ित किसान क़ो प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर सहकारी चीनी मिल के जी एम को बुलवाकर समस्या का समाधान करने की बात की पीड़ित गन्ना किसान को गन्ना माफिया घोषित करने की कार्रवाई कर परेशान आज सैकड़ो गन्ना किसान बीसलपुर चीनी मिल पहुंचे जहाँ उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में सभी ने अपनी समस्या रखते हुए स्पष्ट कहा की बीसलपुर सहकारी चीनी मिल बार-बार बंद हो रही है और जी एम एवं सीसीओ जो गन्ना रिजेक्ट करते हैं वह किसान दो-दो दिन वहां लाइन में खड़े रहने के बाद जब उनका ट्रैक्टर ट्राली वहां गन्ना तौल के लिए कांटे पहुंचता है तब उसे बताते हैं कि तुम्हारा करना रिजेक्ट श्रेणी का नहीं लिया जायगा यह गलत है इसे यदि वह कृषक द्वारा गन्ना लाने पर गेट पर ही यह स्थिति क्लियर कर दें तो कि किसान परेशान न हों और नुकसान भी बच जाय ठंड में भी दिक्कत होती है अधिकारियों से वार्ता कर स्पष्ट कहा कि पहले खाडेपुर के कृषक जिस पर झूठी कार्रवाई की गई है उनकी गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ा जाय बीसलपुर जी एम भविष्य में किसी किसान भाई को परेशान न करें अन्यथा गन्ना किसान भाइयों के हित में जी एम की शासन विरोधी कार्य प्रडाली जनता बर्दाश्त नहीं करेगी किसान नेता पटेल ने कहा कि सभी ने देखा कि जब से चीनी मिल चली है कई किलोमीटर तक हाइवे पर किसान भाइयों की ट्रालियां खड़ी रहती हैं यार्ड में चीनी मिल में लाइन में पार्किंग में गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन खड़े करने तक की व्यवस्था नहीं है किसान नेता पटेल ने कहा कि इस समय नवंबर लास्ट दिसंबर शुरू में किसान लेट वैरायटी का गेहूं रवि की फसल की बुवाई कर लेते हैं और वह उस खेत में करते हैं जो अपनी पेड़ी गन्ना डालकर एक फसल ले लेते हैं जिससे उनकी कुछ आर्थिक स्थिति में सुधार होता है जब चीनी मिल सही से चल नहीं रही तो किसान अपना पेड़ी गन्ना डालकर अपनी गेहूं की बुवाई कैसे कर पाएंगे ऐसी स्थिति में किसान भाई अपना पेड़ी का गन्ना जो रिजेक्ट प्रजाति का है वह कहीं भी ले जाने को स्वतंत्र है इसके लिए कोई अधिकारी ना रोके किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने जिला अधिकारी महोदय से वार्ता में यह भी आग्रह किया कि वह पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से जिले की पुलिस को यह स्पष्ट निर्देश दें कि बिना तहरीर के बिना रिपोर्ट लिखे किसी गन्ना किसान भाई की ट्राली को पुलिस स्वयं अपने आप लाकर थाने या चौकी पर खड़ा न करें इससे किसानों में भय का माहौल उत्पन्न होता है और सरकारों की फजीहत होती है यह सरकार की नीतियों के विरुद्ध भी है खाडेपुर के शुद्ध कृषक मधुर पाल को बीसलपुर चीनी मिल के जीएम द्वारा परेशान करने पर वार्ता में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से बार्ता कर उनके निर्देश पर जी एम से किसान भाई के विरुद्ध की गयी कार्रवाई को वापसी कराकर उनकी गन्ना की ट्रैक्टर ट्राली वापस करा दी गई है पटेल ने कहा की पीलीभीत संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी कऱ रहे है अब पूर्व वर्षों की तरह किसी- किसान भाई को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।