पूरनपुर जनसंवाद के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को जनता ने बताई जनसमस्याएं संचालन किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने किया।

25 नवंबर को पूरनपुर में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्राम अमरेया कला में पूरनपुर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरिकों ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार क़ो समस्या बताते हुए कहा कि आपके द्वारा पुरनपुर पीलीभीत हाईवे पर हरदोई नहर ब्रांच शारदा सागर खंड का नई तकनीकी से बनवाया गये बड़े पुल को अधिकारियों ने पूर्व में जिस तिथि में चालू करने क़ो कहा था वह अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने आगमन की समस्या को अभिलंब गंभीरता से लेते हुए 25 नवंबर को ही पूरनपुर से पीलीभीत आते समय पुल का

निरीक्षण कर तत्काल अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर पुल को जनता के लिए आवागमन को चालू करने के लिए निर्देश दिए थे श्री जितिन प्रसाद के निर्देश के बाद 48 घंटे के अंदर ही 27 नवंबर को पुल को जनता के लिए प्रारंभ किया गया हरदोई नहर ब्रांच पीलीभीत पूरनपुर के नव निर्मित पुल पर सर्वप्रथम किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने अपने साथियों के साथ वहां से आवागमन को अपनी गाड़ियों से प्रस्थान किया इस अवसर पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है कि दिन प्रतिदिन पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए निरंतर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद विकास करा रहे हैं ऐसा कोई दिन ही होगा जिस दिन पूरी लोकसभा क्षेत्र में कहीं न कहीं नई सड़क की स्वीकृति न होती है तो कहीं ट्रेन की सौगात जनता को मिलती है कहीं स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल कॉलेज में मरीज के लिए सभी उपचार के सुविधाओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने को स्वीकृति दिलाना हो बाढ़ में किसानों की कृषि भूमि के कटान को रोकने के लिए स्थाई तटबंध बनवाने की कार्य योजना की स्वीकृति शासन में करने को भिजवाना की बड़ी समस्या का समाधान पूरनपुर के बंदरबोझ सुंदर नगर क्षेत्र में दर्जनों गांवों को शारदा नदी से कटान रोकने के लिए कई किलोमीटर का बांध की कार्य योजना तैयार कराना हो कहीं पर भी कोई समस्या हो 35 वर्षों से जो बड़े जनता के विकास के कार्य हो जाने चाहिए थे उन पेंडिंग विकास के कार्यों को श्री जितिन प्रसाद निरंतर गति दे रहे हैं पीलीभीत को विकसित बनाने के लिए यह मेहनत एक दिन नहीं प्रतिदिन लगातार केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के द्वारा की जा रही है और यह सिर्फ मैं ही नहीं कह रहा हूं जहां एक तरफ पीलीभीत की आम जनता चौमुखी विकास हर जगह होते हुए देख रही है वही भारत सरकार के रेल मंत्री एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने भी अपने संबोधन में श्री जितिन प्रसाद जी के पीलीभीत में विकास के लिए निरंतर मेहनत कर विकास कार्यों की स्वीकृति कराने की बात कही है किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने कहा कि हमारे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही मेंहनत एवं हमारे सभी प्रकार के मीडिया के प्रतिनिधियों पत्रकार मित्रों को भी हम धन्यवाद देते हैं कि उनके द्वारा भी समस्या पर खबरें प्रकाशित कर जो संज्ञान कराते हैं पीलीभीत में कहीं कोई समस्या है उसका अभिलंब समाधान करने का भी संज्ञान हम सब के माध्यम से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जनहित में लेते हैं यही है बदलता पीलीभीत और विकसित होने को अग्रसर पीलीभीत का संकल्प श्री जितिन प्रसाद का भाजपा की केंद्र एवं राज्य की सरकाराे का संकल्प है।