गोकर्ण घाट पर मोक्षदा एकादशी गीता जयंती धूम धाम से मनाई गई

ऊंचाहार,रायबरेली।मोक्षदा एकादशी गीता जयंती के पावन अवसर पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा जी महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपस्थली गोकर्ण घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष मोक्षदा एकादशी गीता जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई ,जिला गंगा समिति के सक्रिय सदस्य एवं मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया गया कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था उन्होंने कहा कि कर्म करते रहो फल की इच्छा ना करो ,मोह माया का त्याग करो, विजय आपकी निश्चित है। सभी को श्रीमद् भागवत गीता का अध्ययन करना चाहिए निष्काम भाव से कर्म करते रहना चाहिए,अंत में उन्होंने बताया की मार्गशीर्ष की पूर्णिमा 4 दिसंबर दिन गुरुवार को है उसके बाद सारे शुभ कार्य एक माह के लिए स्थगित रहेंगे।उक्त अवसर पर अनिल श्रीवास्तव प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अरखा,लवलेश सिंह संदीप कुमार,अर्पित कुमार गजानन शास्त्री,अमित निषाद,अमित सैनी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।