हाथियों के दल ने किसानों के फसल को किया नुकसान, कोरबा वनमण्डल में घूम रहे हाथी...

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)बालको-कोरबा वनमण्डल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है, हाथियों का दल बीती रात गहनिया परिसर में पुनः लौट गया जिससे वन विभाग एवं ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। बीती रात हाथियों के दल ने ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

किसान रामबिलबार जब सुबह खेतों में पहुंचा तो देखा कि फसल पूरी तरीके से दब गई थी हाथियों ने फसलों को नष्ट कर दिया है, वन विभाग द्वारा नुकसान का आकलन कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । वहीं हाथियों की निगरानी में विभाग जुटा हुआ है।